• Mon, Nov 2025

ट्रेन के इस डब्बे में अगर चढ़ गए गलती से लग जाएगा जुर्माना या भेज दिए जाओगे जेल, जान लें रेलवे का नियम

ट्रेन के इस डब्बे में अगर चढ़ गए गलती से लग जाएगा जुर्माना या भेज दिए जाओगे जेल, जान लें रेलवे का नियम

Indian Railway Car Rules: अगर आप भारतीय रेलवे में अक्सर सफर करते रहते हैं, तो आज जान लें उस नियम के बारे में जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे। बता दें कुछ नियमों के मुताबिक आप पैंट्री में सफर नहीं कर सकते।

ट्रेन भारतीय यात्रियों के लिए लाइफलाइन है। देश में ट्रेन से सफर करना सबसे सस्ता, सुरक्षित और कम्फर्टेबल भी माना जाता है। इसलिए हर रोज लाखों यात्री ट्रेन से यात्रा करते हैं। ये तो हम सभी जानते हैं ट्रेन के जिस कोच का टिकट व्यक्ति के पास रहता है, उसे उसी कोच में सफर करना चाहिए।


पैंट्री कार में नहीं करना चाहिए सफर 
अगर किसी गलत कोच में सफर करते हैं, तो आपको जुर्माना देना पड़ सजता है या आपको जेल भी भेजा सकता है। ऐसे में अगर हम आपसे पूछें कि स्लीपर क्लास से लेकर एसी क्लास का टिकट होने के बाद भी आप ट्रेन के एक डिब्बे में सफर नहीं कर सकते, तब आपका जवाब क्या होगा? चलिए जानते हैं ट्रेन के किस डिब्बे में यात्री को सफर नहीं करना चाहिए। पैंट्री कार में नहीं करना चाहिए सफर

ट्रेन से नियमित सफर करते हैं, तो आप पैंट्री कार के बारे जानते ही होंगे। करीबन हर लंबी दूरी वाली ट्रेनों में पैंट्री कार की सुविधा जरूरी है। पैंट्री कार से खाना ऑर्डर करना काफी ज्यादा आसान है, लेकिन अगर आप गलती से भी कोच में सफर करते हैं, तो जुर्माने के साथ-साथ जेल भी हो सकती है। दरअसल, ट्रेन के मुताबिक कोई भी यात्री या टिकट होल्डर यात्री पैंट्री में गलत तरीके से सफर करते हुए पकड़ा जाता है, तो टीटी आप पर जुर्माना भी लगा सकता है या फिर जेल भी भेज सकता है। पैंट्री कार में केवल खाना-बनाने वाले ही सफर करते हैं।

दिव्यांग कोच में ना करें सफर 

पैंट्री कार के अलावा, दिव्यांग कोच में भी कोई भी यात्री सफर करता है, तो जुर्माने के साथ-साथ जेल भी जाना पड़ सकता है। दिव्यांग कोच, मुख्य रूप से विकलांग लोगों का रहता है। इस डिब्बे में सामान्य लोगों को यात्रा करने की अनुमति नहीं रहती। दिव्यांग कोच में दिव्यांग लोगों के लिए खास प्रकार से सीटों को डिजाइन करके बनाया जाता है।


दिव्यांग कोच क्या होता है?
दिव्यांग कोच क्या होता है?
दिव्यांग कोच क्या होता है?

दिव्यांग कोच ट्रेन में विकलांग यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया गया विशेष डिब्बा होता है। इसमें दिव्यांग यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधाएं जैसे व्हीलचेयर, चौड़े दरवाजे और कम्फर्टेबल सीटें होती हैं। यह कोच सामान्यतः ट्रेन के इंजन के बाद या गार्ड डिब्बे के साथ लगाया जाता है। इसमें केवल दिव्यांग यात्री ही यात्रा कर सकते हैं। भारतीय रेल द्वारा यह व्यवस्था खास तौर पर दिव्यांगजनों को सुरक्षित और सहज यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की जाती है।


जनरल टिकट लेकर एसी कोच में सफर ना करें 
जनरल टिकट लेकर एसी कोच में सफर ना करें
जनरल टिकट लेकर एसी कोच में सफर ना करें

अगर आपके पास जनरल टिकट है और आप स्लीपर के साथ-साथ 1 एसी, 2 एसी या 3 एसी में सफर करने के बारे में सोच रहे हैं, तो पकड़े जाने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। जुर्माना ना भरने पर आपको जेल भी हो सकती है। इसलिए जनरल टिकट लेने के बाद जनरल डिब्बे में सफर करें।