• Wed, Sep 2025

तिरपाल बना तारणहार, भारत के दिए जख्मों को यूं छिपा रहा पाकिस्तान, सैटेलाइट ने पकड़ी चाल

तिरपाल बना तारणहार, भारत के दिए जख्मों को यूं छिपा रहा पाकिस्तान, सैटेलाइट ने पकड़ी चाल

इस्लामाबाद: पाकिस्तान इन दिनों 'ऑपरेशन तिरपाल' में उलझा हुआ है। दरअसल, पाकिस्तान भारत के हाथों हुई पिटाई को तिरपल से छिपा रहा है। इसका खुलासा सैटेलाइट तस्वीरों में हुआ है। इन तस्वीरों में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के जिन एयरबेसों को निशाना बनाया था, वहां नुकसान वाली जगहों पर तिरपाल टंगा हुआ दिखाई दिया। इसमें मुरीदके, जैकोबाबाद और भोलारी एयरबेस प्रमुख हैं

तिरपाल से नुकसान छिपा रहा पाकिस्तान
इंडिया टुडे की विश्लेषण की गई ताजा हाई-रिज़ॉल्यूशन सैटेलाइट इमेज ने बताया है कि पाकिस्तान इन ठिकानों को हरे रंग की तिरपाल से ढक रहा है। मैक्सार टेक्नोलॉजीज से ली गई सिंध में भोलारी एयर बेस पर 4 जून की हाई-रिज़ॉल्यूशन इमेजरी में एक हैंगर की छत को देखा जा सकता है, जो पहले से स्पष्ट रूप से क्षतिग्रस्त थी, लेकिन अब उसे बड़े ही अच्छे ढंक से हरे रंग की तिरपाल से ढंका गया है, जिससे वहां हुए नुकसान का पता न चल सके। रिपोर्ट में बताया गया है कि इन कवरों की पहचान सबसे पहले इंटेल लैब के जियो-इंटेलिजेंस रिसर्चर डेमियन साइमन ने की थी।
ㅤ ㅤ ㅤ
एड
ㅤ ㅤ ㅤ
ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ
अधिक जानें
call to action icon
मुरीद एयरबेस पर टांगी तिरपाल
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि, पंजाब में मुरीद बेस की 2 जून को ली गई तस्वीर में एक हरे रंग के तिरपाल दिख रहा है जिसे 10 मई को कमांड और कंट्रोल सेंटर पर हुए भारतीय हमले को छिपाने के लिए लगाया गया है। इस तस्वीर में एयरबेस की छत पर नुकसान स्पष्ट रूप से दिख रही है। ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान इस तिरपाल के नीचे छत की मरम्मत का काम कर रहा है।

जैकोबाबाद एयरबेस को भी तिरपाल से ढंका
पाकिस्तान ने सबसे बड़ी मूर्खता का काम मुरीद एयरबेस पर किया है। यहां पर भारत के मिसाइल हमले में 3 मीटर चौड़ा गड्ढा बन गया था। पाकिस्तान ने इस पर अब टेंट लगा दिया है, मानो वह उम्मीद कर रहा हो कि उसने तिरपाल टांगकर हमले का सबूत मिटा दिया हो। जैकबाबाद के PAF बेस शहबाज पर भी ऐसा ही काम किया गया है। यहां पर भारतीय हमले से हुए नुकसान वाली जगह पर तिरपाल टांग दिया गया है।

वर्तमान समय 0:02
/
अवधि 3:25
नवभारत टाइम्स
India Pakistan Ceasefire: पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर में इजरायली हथियार बने मददगार
0
Watch पर देखें
Watch पर देखें