दोनों ही SUVs उन ग्राहकों के लिए शानदार हैं जो बिना ज्यादा लग्जरी के एक दमदार डीजल मॉडल की तलाश में हैं. आज हम आपको स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बेस्ड पर Harrier Adventure X और Hyundai Creta SX(O)की तुलना करके बताएंगे कि दोनों में क्या कुछ खास है.
Tata Harrier Adventure X Plus vs Hyundai Creta SX(O): डायमेंशन
सिर्फ़ साइज के मामले में, टाटा हैरियर एडवेंचर X, हुंडई क्रेटा से कहीं ज़्यादा ऊंची है. 4,605 मिमी लंबाई, 1,922 मिमी चौड़ाई और 2,741 मिमी व्हीलबेस के साथ, हैरियर, क्रेटा की 4,330 मिमी लंबाई, 1,790 मिमी चौड़ाई और 2,610 मिमी व्हीलबेस की तुलना में केबिन में हर डायरेक्शन में ज़्यादा जगह देती है.
Expand article logo पढ़ना जारी रखें
होम पेज पर वापस जाएँ
Tata Harrier Adventure X Plus vs Hyundai Creta SX(O): इंजन
हैरियर एडवेंचर X में 2.0-लीटर डीजल इंजन लगा है जो 170 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों के साथ आता है. वहीं, क्रेटा SX(O) डीजल में छोटा 1.5-लीटर डीजल इंजन लगा है जो 116 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये भी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है.