• Wed, Sep 2025

Tata Harrier.ev की ये 5 खूबियां बाकियों पर पड़ती हैं भारी! हाथी जैसी ताकत और चीते जैसी रफ्तार

Tata Harrier.ev की ये 5 खूबियां बाकियों पर पड़ती हैं भारी! हाथी जैसी ताकत और चीते जैसी रफ्तार

टाटा मोटर्स ने हाल ही में सबसे पावरफुल इंडियन कार टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier.ev) लॉन्च की, जो कि अपने धांसू लुक, पावर, परफॉर्मेंस और अच्छी रेंज के साथ ही शानदार ऑफ-रोडिंग क्षमताओं की वजह से काफी चर्चा में है। ऐसे में हमने सोचा कि क्यों ना आपको इसके सभी वेरिएंट की कीमतों के साथ ही 5 सबसे खास बातें बताते हैं।

Tata Harrier EV Power And Performance: टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक एसयूवी लवर्स के लिए हैरियर ईवी के रूप में एक ऐसा विकल्प पेश कर दिया है, जो ना सिर्फ पावर और फीचर्स, बल्कि परफॉर्मेंस में भी बाकी मेड इन इंडिया कारों से बेहतर है। इसमें चीते जैसी रफ्तार के साथ ही हाथी जैसी पावर और यूं कहें तो खूबियों की दुकान है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत का खुलासा कर दिया गया है और शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 21.49 लाख रुपये है। जुलाई में इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में हमने सोचा कि जो लोग टाटा हैरियर ईवी को बुक कराने की सोच रहे हैं या जिन्हें हैरियर ईवी की डिलीवरी का इंतजार है, वो जरा एक बार इसकी पावर और परफॉर्मेंस के साथ ही ऑफ-रोड कैपेबिलिटीज, फीचर्स, कंफर्ट और कन्वीनियंस के बारे में भी जान लें।सबसे पावरफुल देसी कार
सबसे पहले तो आपको ये बता दें कि टाटा हैरियर ईवी को रियर व्हील ड्राइव (RWD) के साथ ही क्वॉड व्हील ड्राइव (QWD) जैसे दोनों ड्राइवट्रेन ऑप्शन में पेश किया गया है। क्वॉड व्हील ड्राइव में डुअल मोटर सेटअप देखने को मिलता है। QWD मॉडल के फ्रंट में इंडक्शन मोटर और रियर में परमानेंट मैग्नेट मोटर दिया गया है, जो कि संयुक्त रूप से 504 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है और यह इसे मोस्ट पावरफुल मेड इन इंडिया कार बनाती है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 390 बीएचपी की पावर जेनरेट करती है, जिससे आपको अंदाजा लग सकता है कि यह कितनी पावरफुल होगी।