Tata Sierra EV Features
Gaadiwaadi के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में फ्लोटिंग ट्रिप स्क्रीन सेटअप होगा जो ड्राइवर डिजिटल डिस्प्ले, सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पैसेंजर साइड इंफोटेनमेंट यूनिट के रूप में काम करेगा. इसके अलावा इस कार में पैनोरमिक सनरूफ, डैशकैम, हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे.
Tata Sierra EV Safety Features
टाटा की इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी में हाल ही में लॉन्च हुई हैरियर ईवी वाले ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे जैसे कि लेवल 2 ADAS, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स को इस गाड़ी में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा ये गाड़ी V2L (व्हीकल-टू-लोड) और V2V (व्हीकल-टू-व्हीकल) जैसे एडवांस चार्जिंग टेक्नोलॉजी से भी लैस होगी.
MUJ | Online Manipal University
एड
MUJ | Online Manipal University
Online Manipal
call to action icon
सीटिंग ऑप्शन्स की जानकारी
6 और 7 सीटर वेरिएंट के अलावा टाटा मोटर्स इस एसयूवी के हाई-एंड वेरिएंट के साथ 4 सीटर लाउंज टाइप केबिन लेआउट भी पेश करने की तैयारी कर रही है. हालांकि, अभी इस 4 वेरिएंट को स्पॉट नहीं किया गया है, लेकिन आने वाले दिनों में इसके बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है. इस कॉन्सेप्ट मॉडल में पीछे की तरफ L आकार की सोफा जैसी सीटें दिखाई गई थीं, जिनमें फोल्डेबल ट्रे टेबल, स्मार्टफोन चार्जर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसी कई खूबियां थीं.