• Wed, Sep 2025

दो बिल्डिंग के बीच से निकलेगी ट्रेन, 6वीं मंजिल पर होंगे स्‍टेशन

दो बिल्डिंग के बीच से निकलेगी ट्रेन, 6वीं मंजिल पर होंगे स्‍टेशन

नई दिल्‍ली. देश के 16 से भी ज्‍यादा शहरों में अब तक मेट्रो दौड़ाई जा चुकी है, लेकिन तमिलनाडु में अपनी तरह की अनोखी मेट्रो दौड़ाने की तैयारी है. इस मेट्रो की खास बात ये है कि यहां ट्रेन जमीन से करीब 35 मीटर ऊपर चलेगी. इतना ही नहीं ट्रेन की पटरियां भी दो बिल्डिंग के बीच से निकलेंगी और स्‍टेशन बिल्डिंग की 6वीं मंजिल पर बनाए जाएंगे. इतनी ऊंचाई पर अभी तक देश में कहीं भी मेट्रो नहीं चल रही है.

यह मेट्रो प्रोजेक्‍ट तमिलनाडु के ओल्ड महाबलीपुरम रोड पर बनाया जा रहा है. यहां मेट्रो ट्रेनें 6वीं मंजिल पर व्यावसायिक इमारतों के बीच से गुजरेंगी. चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (सीएमआरएल) ने पुष्टि की है कि शोलिंगनल्लूर में एक महत्वपूर्ण मल्टी-लेवल इंटरचेंज बनेगा, जो कॉरिडोर 3 और 5 को जोड़ेगा. शोलिंगनल्लूर स्टेशन की इमारत 35 मीटर ऊंची होगी. इसमें कॉरिडोर 3 (माधवरम–सिपकोट) नीचे और कॉरिडोर 5 (माधवरम–शोलिंगनल्लूर) ऊपर बनाया जाएगा. स्टेशन में चार एंट्री और एग्जिट प्‍वाइंट होंगे.

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
बिजनेस कॉम्‍पलेक्‍स भी बनेंगे

चेन्‍नई मेट्रो अपने प्रोजेक्‍ट की जगह पर ट्रेनों का ट्रैक और स्‍टेशन बनाने के साथ बची हुई जमीन पर बड़ा बिजनेस कॉम्‍पलेक्‍स भी बनाएगा. इस कॉम्‍पलेक्‍स को खुदरा दुकानों के लिए किराये पर दिया जाएगा. चेन्‍नई मेट्रो के परियोजना निदेशक टी अर्चुनन ने बताया कि कॉरिडोर 5 की ट्रेनें नीचे आकर कॉरिडोर 3 पर भी उतरेंगी. इसके लिए शोलिंगनल्लूर में सर्विस इंटरचेंज बनाया जाएगा.

ढहाई जा रही पुरानी बिल्डिंग