इस रूट पर होंगे ये सात स्टेशन
इस बारे में जानकारी देते हुए कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 7.298 किलोमीटर लंबे इस रूट पर एलिवेटेड वायडक्ट का डिजाइन और निर्माण के साथ ही सात एलिवेटेड स्टेशन प्लेटफॉर्म भी बनेंगे। उन्होने बताया कि मेट्रो का यह रूट साकेत जी ब्लॉक पुष्प विहार, साकेत जिला केंद्र, पुष्प भवन, चिराग दिल्ली, जीके-1, एंड्रूज गंज और लाजपत नगर स्टेशन से होकर गुजरेगा।
Expand article logo पढ़ना जारी रखें
होम पेज पर वापस जाएँ
कंपनी बोली- आसान होगा परिवहन
इस परियोजना को पूरा करने की जिम्मेदारी रेल विकास निगम को सौंपी गई है, जो कि रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एक पीएसयू (सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम) है। दिल्ली मेट्रो की यह पहली परियोजना है जिसका काम RVNL को मिला है। इस बारे में कंपनी का कहना है कि यह परियोजना राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक परिवहन को और ज्यादा आसान, टिकाऊ और कुशल बनाएगी। इस बारे में आरवीएनएल की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 'इस प्रोजेक्ट का मिलना शहरी परिवहन इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में कंपनी की बढ़ती उपस्थिति को दर्शाता है।'