मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 10, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 6 तथा एसएलआर के 2 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे. यहां आप इन ट्रेनों के बारे में पूरी जानकारी पा सकते हैं और अपनी जरूरत के मुताबिक बुकिंग करा सकते हैं.
नई दिल्ली से चलने का समय
गाड़ी नंबर 04454 नई दिल्ली–मानसी पूजा विशेष गाड़ी 29 सितंबर से 30 नवंबर तक हर दिन नई दिल्ली से रात 8:00 बजे प्रस्थान करेगी. यह गाज़ियाबाद 8:50 बजे, अलीगढ़ 10:20 बजे, टूंडला 11:25 बजे, दूसरे दिन इटावा 12:30 बजे, कानपुर सेंट्रल 3:30 बजे, उन्नाव 4:05 बजे, ऐशबाग 5:17 बजे, बादशाहनगर 5:50 बजे, बाराबंकी 6:45 बजे, गोंडा 8:10 बजे, बस्ती 9:25 बजे, खलीलाबाद 10:00 बजे, गोरखपुर 11:05 बजे, देवरिया सदर 12:02 बजे, सीवान 1:05 बजे, छपरा 2:35 बजे, सोनपुर 5:02 बजे, हाजीपुर 5:17 बजे, शाहपुर पटोरी 6:05 बजे, बरौनी 9:20 बजे, बेगूसराय 9:42 बजे और खगड़िया 10:32 बजे पहुंचेगी. मानसी स्टेशन पर यह गाड़ी 11:30 बजे पहुंचेगी.