Firozabad Girl Murder: बकरी बांधने वाली रस्सी से कसा था गला, खेत में काम कर रहे चार मजदूरों को भी नहीं लग पाई भनक
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। बालिका की हत्या किसने और क्यों की ये बड़ा प्रश्न है। पुलिस रात तक इसका उत्तर नहीं खोज पाई। बालिका की हत्या बकरी बांधने वाली रस्सी से गला कस कर की गई थी। हैरानी की बात है कि जिस जगह बालिका की शव मिला है। उससे 200 मीटर की दूरी पर खेत में चार मजदूर काम कर रहे थे। उन्हें भी घटना की जानकारी नहीं हो सकी।