• Tue, Nov 2025

धांसू अवतार में लॉन्च हुई Kwid, कीमत ₹4.29 लाख से शुरू, इतनी बदल गई कार

धांसू अवतार में लॉन्च हुई Kwid, कीमत ₹4.29 लाख से शुरू, इतनी बदल गई कार

Renault ने भारत में Kwid का 10वीं एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है. रेनॉ क्विड को पहली बार 2015 में लॉन्च किया गया था, जो SUV जैसी स्टाइलिंग वाली एक छोटी कार है. रेनॉ इंडिया के एमडी वेंकट्रम मम्मिल्लापल्ले ने कहा कि क्विड ने भारत में रेनॉ की यात्रा को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है और यह एनिवर्सरी एडिशन कंपनी के इनोवेशन और किफायती कारों के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाता है.

नए एडिशन में कई विजुअल बदलाव किए गए हैं, हालांकि इसका स्पेसिफिकेशन वही है जो रेगुलर मॉडल में मिलता है. यानि इंजन में कोई बदलाव नहीं है. इसके साथ ही रेनॉ ने क्विड के सभी वेरिएंट और उनकी कीमतों को भी नया रूप दिया है.

फीचर्स और कीमत
यह एडिशन सिर्फ 500 यूनिट्स तक सीमित है और इसे टेक्नो वेरिएंट पर आधारित किया गया है. इसमें 10 से ज्यादा एक्सक्लूसिव बदलाव किए गए हैं. मैनुअल गियरबॉक्स वर्जन की कीमत ₹5.14 लाख और एएमटी वर्जन की ₹5.63 लाख (एक्स-शोरूम, ऑल इंडिया) रखी गई है. यह एडिशन भीड़भाड़ वाले छोटे कार सेगमेंट में अलग दिखने के लिए डिजाइन किया गया है.
देश की सबसे सस्ती डुअल टोन कार
इसमें दो डुअल-टोन कलर दिए गए हैं, जिसमें फायरी रेड विद ब्लैक रूफ और शैडो ग्रे विद ब्लैक रूफ का ऑप्शन है. इसके अलावा इसमें ब्लैक फ्लेक्स व्हील्स, डोर्स और C-पिलर पर नए डेकल्स और येलो ग्रिल इंसर्ट मिलता है. रेनॉ का कहना है कि यह फिलहाल भारत में उपलब्ध सबसे किफायती डुअल-टोन कार है.

इंटीरियर
अंदर केबिन में भी खास एनिवर्सरी थीम दी गई है, जिसमें येलो एक्सेंट वाली सीटें, मस्टर्ड स्टिचिंग के साथ लेदरेट स्टीयरिंग, और एनिवर्सरी पैटर्न वाली सीटें शामिल हैं. इंफोटेनमेंट के आसपास और डोर ट्रिम्स पर प्रीमियम फिनिश दी गई है. इसके अलावा, इल्युमिनेटेड स्कफ प्लेट्स और पडल लैंप्स इसे और प्रीमियम बनाते हैं.


Renault Kwid (2)
कार का इंटीरियर भी बदला है.

रेनॉ क्विड के नए वैरिएंट
एनिवर्सरी एडिशन के अलावा, रेनॉ ने क्विड की पूरी रेंज को भी अपडेट किया है. अब वेरिएंट्स के नए नाम रखे गए हैं इवोल्यूशन (पहले RXL), टेक्नो (पहले RXT) और क्लाइंबर. सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट दी गई है, वहीं क्लाइंबर वेरिएंट अब 6 एयरबैग्स के साथ आता है, जो इस सेगमेंट में पहली बार है.

MTF @9.69% p.a. only.

MTF @9.69% p.a. only.

नई कीमतें
नई कीमतों के हिसाब से क्विड अब बेस ऑथेंटिक MT के लिए ₹4.29 लाख से शुरू होती है.सबसे सस्ती AMT वर्जन की कीमत ₹4.99 लाख है. टेक्नो वेरिएंट ₹4.99 लाख (MT) और ₹5.48 लाख (AMT) में आता है. सबसे टॉप मॉडल क्लाइंबर AMT डुअल-टोन की कीमत ₹5.99 लाख है. इस तरह पूरी रेंज ₹6 लाख से नीचे रखी गई है.

ये भी पढ़ें- सबसे सस्ती ये 7 सीटर कार हुई और भी सस्ती, 96000 तक गिरे दाम, इतनी हुई कीमत