• Sat, Oct 2025

Train Ticket New Rule: 1 अक्टूबर से लागू होगा रेलवे का नया नियम, टिकट बुकिंग से पहले करना होगा ये जरूरी काम

Train Ticket New Rule: 1 अक्टूबर से लागू होगा रेलवे का नया नियम, टिकट बुकिंग से पहले करना होगा ये जरूरी काम

IRCTC new rule 2025: अगर आप भी दिवाली या छठ के मौके पर ट्रेन से अपने घर जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए ये जानकारी बहुत जरुरी है. दअसल, 1 अक्टूबर 2025 से ट्रेन की टिकट बुकिंग को लेकर एक नया नियम (Indian railway new rules October 2025) लागू होने जा रहा है. पहले ये नियम केवल तत्काल टिकट बुकिंग पर लागू होता था लेकिन अब इसे जनरल रिजर्वेशन टिकट पर भी लागू किया जा रहा है.  क्या है ये नया नियम और क्यों किया जा रहा है लागू चलिए जानते हैं इस खबर में.

क्या है नया नियम?
रेलवे के इस नए नियम के तहत 1 अक्टूबर 2025 से रिजर्वेशन खुलने के बाद पहले 15 मिनट में केवल वे लोग ही ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे जिनका आधार (Aadhaar) वेरिफिकेशन हो चुका है. बता दें कि अभी तक ये नियम सिर्फ तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ही लागू था.

भारतीय रेलवे ने ये कदम टिकट की बुकिंग में होने वाली धांधली को रोकने के मकसद से उठाया है. ये नया नियम IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर लागू होगा. वहीं कंप्यूटरीकृत PRS काउंटर से टिकट लेने वालों के लिए टाइम या प्रोसेस पहले की तरह ही बना रहेगा. इसमें 1 अक्टूबर से पहले 15 मिनट के लिए वेरिफाइड आधार अकाउंट को छोड़कर किसी अन्य अकाउंट को बुकिंग की अनुमति नहीं होगी.