• Tue, Sep 2025

UP Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक में घुसी पिकअप, एक की मौत; दो गंभीर रूप से घायल

UP Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक में घुसी पिकअप, एक की मौत; दो गंभीर रूप से घायल

जागरण संवाददाता, इटावा। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लोडर (पिकप) चालक को झपकी आने से तेज रफ्तार पिकप आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी, जिससे पिकप चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में पिकप बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से चालक समेत दो लोग अंदर फंस गए जिन्हें हाइड्रा की मदद से बाहर निकाला गया।

घटना शनिवार की तड़के करीब तीन बजे की है, आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से आगरा जाने वाले किलोमीटर 127.800 कुरखा गांव के पास हुई, पिकप लखनऊ से दिल्ली पुराने पार्ट्स लेकर जा रही थी।

चालक राधेश्याम पुत्र सुनील शर्मा निवासी लाल कुआं चुंगी नंबर दो थाना पुल प्रहलादपुर नई दिल्ली के साथ पार्ट्स मलिक पप्पू पुत्र राम सहाय निवासी कांथर थाना असोहा जनपद उन्नाव व चालक का दोस्त शिवा पुत्र बनवारी लाल निवासी दिल्ली बैठा था। घटना के समय पिकप की स्पीड लगभग 100 के करीब थी, आगे जा रहे ट्रक की स्पीड 70 के आसपास थी।
हादसे में पिकप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें चालक राधेश्याम और उसका साथी शिवा अंदर फंस गए। सूचना पर यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी आरपी कनौजिया अपनी टीम और कुदरैल चौकी पुलिस व थानाध्यक्ष बलराम मिश्रा तत्काल मौके पर पहुंचे और हाइड्रा बुलाकर पिकप में फंसे शिवा व चालक राधेश्याम को गंभीर हालत में बाहर निकाला।

पार्ट्स मालिक पप्पू को भी चोटें आईं गंभीर रूप से सभी घायलों को एंबुलेंस से सैफई पीजीआई भिजवाया, इलाज के दौरान शिवा पुत्र बनवारी लाल निवासी दिल्ली ने दम तोड दिया।

ㅤㅤ
एड
ㅤㅤ
ㅤ ㅤ
call to action icon
सहायक सुरक्षा अधिकारी आरपी कनौजिया ने बताया पिकप के चालक को झपकी लगने से हादसा हुआ, स्पीड ज्यादा होने के कारण हादसा होने पर आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। थानाध्यक्ष बलराम मिश्रा ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहन को हटाकर यातायात संचालित कर दिया गया है, इलाज के दौरान शिवा की मौत हो गई है।