इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसके साथ ही कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया गया है। उधर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। बारिश और बादलों की आवाजाही के बीच अधिकतम तापमान में गिरावट भी भी दर्ज की गई है।
Turn everyday drives into standout moments.
एड
Turn everyday drives into standout moments.
Toyota Glanza
call to action icon
अमौसी स्थित मौसम मुख्यालय के मुताबिक बीते 24 घण्टों में लखनऊ समेत खीरी, श्रावस्ती, बाराबंकी, उन्नाव, हमीरपुर, सीतापुर में कुछ जगह भारी बारिश हुई है। सभी जिलों में गर्मी से काफी राहत मिली है। झांसी में अधिकतम पारा 28.7 डिग्री तक आ गया, जो सबसे कम रहा। प्रदेश के सात शहरों में भारी बारिश हुई है। लखनऊ (शहर) में 9 सेमी और बाकी शहर में 7 सेमी बारिश दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें- यूपी में हादसों की विवेचना का तरीका बदला, 3 या अधिक मौतों पर CO-ACP करेंगे जांच
यहां भी होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर में भी भारी बारिश की संभावना जताई है।
लखनऊ में आज बारिश संग बिजली गिरने की आशंका
मानसून की दस्तक ने लखनऊ के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया। मौसम विभाग के आंकड़ों में सबसे ज्यादा बारिश अलीगंज में 90 मिलीमीटर हुई। इसके अलावा हनुमान सेतु में 70 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार लखनऊ और आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश होगी। साथ ही तेज हवा चलने और बिजली गिरने की भी आशंका है।
ㅤ ㅤ
एड
ㅤ ㅤ
Citroën India
call to action icon
यह भी पढ़ें- होम स्टे-हेरीटेज प्रॉपर्टी में निवेश पर छूट देगी सरकार, मंत्री ने दी जानकारी
मानसूनी फुहारों का सिलसिला बुधवार की रात से शुरू होकर सुबह तक चलता रहा। इस दौरान ट्रांसगोमती, गोमती नगर, इन्दिरा नगर समेत कई इलाकों में रात में डेढ़ घंटे तेज बारिश हुई। दूसरी ओर पारा, काकोरी, मोहान, चौक और अलीगंज समेत कई इलाकों में बारिश ज्यादा हुई। शहर में औसत वर्षा 40 मिलीमीटर दर्ज की गई। सुबह मौसम सुहाना था लेकिन दिन चढ़ने के साथ बादलों की ओट से तेज धूप ने असर दिखाया।
लोगों को गर्मी के साथ हवा में बढ़ी नमी की वजह से उमस ने परेशान किया। अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम केन्द्र के अनुसार बदली-बारिश का यह सिलसिला अब एक सप्ताह तक जारी रहेगा। फिलवक्त जो यूपी के ऊपर से ट्रफ लाइन गुजर रही है वह अच्छी वर्षा कराएगी।