• Tue, Sep 2025

UP Weather Alert: 15 जुलाई से बदलेगा मौसम का मिजाज, मानसून फिर लेगा करवट

UP Weather Alert: 15 जुलाई से बदलेगा मौसम का मिजाज, मानसून फिर लेगा करवट

यूपी डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में मौसम (UP Weather Alert) एक बार फिर करवट लेने वाला है। जी हां, मानसून की सक्रियता बढ़ने की वजह से यूपी के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। बीते दो दिनों से राज्य में बारिश कम हुई थी लेकिन बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर बन रहे निम्न दबाव क्षेत्र और मानसून द्रोणी की अनुकूल स्थिति के कारण अब बदरा बरसने की संभावना जताई गई है। ऐसे में आइए जानते ह

लोगों को अच्छी बारिश का इंतजार
पूर्वी उत्तर प्रदेश में 14 जुलाई की देर रात से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, उम्मीद है कि 15 जुलाई तक पूरे राज्य में इसका असर देखने को मिल सकता है। कहा जा रहा है कि यह बारिश किसानों के लिए राहत बन सकती है। यूपी के कई ऐसे जिले बै जहां अभी भी लोगों को अच्छी बारिश का इंतजार है।
कई जगहों पर बारिश की संभावना
बता दें कि मानसून ट्रफ की स्थिति थोड़ा दक्षिण की ओर खिसकने से 13 और 14 जुलाई को प्रदेश में वर्षा की तीव्रता में मामूली गिरावट देखी गई है. मौसम विभाग की मानें तो यह अस्थायी स्थिति है जो जल्द ही बदल जाएगी। बंगाल की खाड़ी में बने नए निम्न दबाव क्षेत्र विकसित होने के कारण 15 जुलाई से प्रदेश के कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी भी दी है।