ट्रेन की चौथी बोगी ट्रैक से उतरी
IANS के मुताबिक पैसेंजर ट्रेन नंबर 64419 निजामुद्दीन से गाजियाबाद जा रही थी. ट्रेन शिवाजी ब्रिज स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. ट्रेन की चौथी बोगी ट्रैक से नीचे चली गई है. उत्तर रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने इस हादसे में कहा कि "हमारी टीम फिलहाल काम कर रही है. सभी अधिकारी घटनास्थल में मौजूद है." अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार से इस ट्रेन का संचालन सामान्य रूप से नियमित अपने वक्त में किया जाएगा.
दोपहर 3.55 बजे पहुंची शिवाजी ब्रिज स्टेशन
ट्रेन नंबर 64419 हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 03.45 बजे निकली, इसके बाद तिलक ब्रिज दोपहर 03.51 बजे पहुंची. 03.56 बजे तिलक ब्रिज से रवाना हुई. इसके बाद शिवाजी ब्रिज 03.55 बजे पहुंची. ट्रेन को इसके बाद नई दिल्ली दोपहर 4.05 बजे पहुंचना था.इसके बाद सदर बाजार 4.38 बजे पुरानी दिल्ली, 5 बजे दिल्ली शाहदरा रेलवे स्टेशन, 5.05 बजे विवेक विहार रेलवे स्टेशन, 5.11 बजे साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए शाम 5.30 बजे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचती.