क्री में शानदार परफॉर्मेंस
जनवरी से अगस्त 2025 के बीच Virtus की कुल सेल 13,853 यूनिट्स है. ये पिछले साल की तुलना में करीब 9 प्रतिशत की ग्रोथ है. प्रीमियम सेडान सेगमेंट में जनवरी से जुलाई तक कुल 37,575 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिनमें अकेले Virtus का हिस्सा 33% रहा. यानी हर तीन खरीदारों में से एक ने Virtus को चुना. Volkswagen Virtus की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 11.56 लाख से शुरू होकर 19.40 लाख तक जाती है, जो वेरिएंट और शहर के मुताबिक अलग-अलग हो सकती है.
2
2
Virtus दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है
सेडान सेगमेंट में मुकाबला बढ़ा
Virtus ने अपने बड़े प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया है. होंडा सिटी और हुंडई वरना जैसी पॉपुलर कारें आज भी ग्राहकों को पसंद आती हैं लेकिन हाल के महीनों में उनकी रफ्तार वर्टस से मेल नहीं खा पाई.वहीं, मारुति सुजुकी की सियाज की स्थिति बेहद खराब रही.अगस्त 2025 में सियाज की एक भी यूनिट नहीं बिकी, जबकि पिछले साल इसी महीने 707 गाड़ियां बिकी थी.
Virtus की मांग आखिर इतनी क्यों बढ़ी
भारतीय बाजार में Virtus की मांग बढ़ने के पीछे का कारण उसके डिजाइन, परफॉर्मेंस और सेफ्टी फीचर्स है. इस सेगमेंट में ग्राहक ऐसी कार चाहते हैं जो रोज़मर्रा की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ ड्राइविंग का मज़ा भी दे. यही कारण है कि Virtusको बाकी मॉडलों पर बढ़त मिल रही है.
3
3
Virtus ने सेडान सेगमेंट में नई जान फूंक दी है
इंजन और परफॉर्मेंस
Virtus दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है.
1.0-लीटर TSI इंजन जो 113 bhp पावर और 178 Nm टॉर्क जनरेट करता है. जिसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
1.5-लीटर TSI इंजन जो 148 bhp पावर और 250 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक का ऑप्शन.
सेडान सेगमेंट का आने वाला टाइम
आज जब एसयूवी का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है, Virtus जैसी कार का टॉप पर आना अपने आप में बड़ी बात है. होंडा सिटी और हुंडई वरना अपनी जगह बनाए हुए हैं, लेकिन Virtus ने सेडान सेगमेंट में नई जान फूंक दी है.