वहीं, बुधवार को बंगाल की खाड़ी से आई नम हवा से ऊंचे बादलों की आवाजाही बनी रही। इससे अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। सीएसए के मौसम विज्ञान केंद्र में मंगलवार को अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस रहा था।
Scooters y sillas eléctricas
एड
Scooters y sillas eléctricas
Scooter y silla eléctrica
अधिक जानें
call to action icon
जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एयरफोर्स स्टेशन में अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान पिछले 24 घंटे में 28.2 से बढ़कर 30.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। हालांकि, लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली।
मौसम विशेषज्ञ डा एसएन सुनील पांडेय के अनुसार, जबरदस्त गर्मी की वजह वातावरण में मौजूद नमी का कम होना है। इससे सूरज की तपिश झ़ुलसा रही है। इस गर्मी में थार मरुस्थल की गर्म हवा भी आकर शामिल हो गई है। अब आगे आने वाले सप्ताह में भी उमस का मौसम बना रहेगा। समुद्र की नम हवा अब 13 जून के बाद आना शुरू हो सकती है, तब गर्मी से राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि बुधवार को मौसमी सिस्टम में बंगाल की खाड़ी से आई नम हवा ने पारा जरूर गिराया लेकिन लोगों को 41.9 डिग्री सेल्सियस पर 44 डिग्री से ज्यादा तापमान की गर्मी परेशान करती रही। ये सिलसिला अगले दो से तीन दिन तक बना रहेगा।