ये कार इलेक्ट्रिक व्हीकल (EVs) सेगमेंट में आती हैं. इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर लोगों के मन में एंग्जाइटी कम होने लगी है. इसी वजह से इलेक्ट्रिक कार की डिमांड भी लगातार बढ़ रही है. ज्यादा सैलरी कमाने वाले लोग अब ईवी कार पर भी भरोसा जताने लगे हैं. यहां कुछ कार की लिस्ट तैयार की गई है, जो बढ़िया रेंज के साथ आती है.
Expand article logo  पढ़ना जारी रखें
 होम पेज पर वापस जाएँ
Mahindra BE 6 
महिंद्रा ने बीते साल नए प्लेटफॉर्म वाली इलेक्ट्रिक कार पेश की थी. इसमें Mahindra BE 6 और Mahindra XEV 9e शामिल हैं. ये दोनों ही कार बढ़िया रेंज देती हैं. Mahindra BE 6 दो बैटरी पैक (59 kWh और 79 kWh) में आती है. कंपनी का दावा है कि इसका रेंज 535 किमी से 682 किमी तक है. इसमें रियर-व्हील-ड्राइव मोटर है, जो 282 bhp की पावर जनरेट करती है. कीमत 18.90 लाख रुपये से 27.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है.