यूपी में 8 जुलाई का मौसम पूर्वानुमान कहता है कि पश्चिमी यूपी में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. वहीं पूर्वी यूपी में भी कुछ जगहों पर बारिश के साथ बिजली गिर सकती है.
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि बहराइच, लखीमपुर खीरी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, शाहजहांपुर, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है.
इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना
वहीं, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, बहराइच, सीतापुर, लखनऊ, कानपुर, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, फिरोजाबाद, आगरा सहित करीब 50 से अधिक जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है.
अब 9 जुलाई के मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो पश्चिमी यूपी में ज्यादातर स्थानों पर बारिश के आसार हैं तो पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
इनमें चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में भारी बारिश हो सकती है. वहीं मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अमरोहा, संभल, मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मैनपुरी, औरैया आदि जिलों में भी गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना बनी रहेगी.