पूर्व रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए यह फैसला लिया है, ताकि दुर्गापूजा से लेकर छठ तक काम पूरा किया जा सके। इस दौरान कुछ ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे, जबकि कई महत्वपूर्ण ट्रेनें, जिनमें शताब्दी, राजधानी, दुरंतो और वंदे भारत भी शामिल हैं, अपने निर्धारित समय से देरी से चलेंगी।
कौन-कौन सी ट्रेनें कब रद्द रहेंगी?
दुर्गापुर में काम के कारण इन तिथियों पर इन ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा:
हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस (12353): 31 अक्टूबर और 14 नवंबर को
Expand article logo पढ़ना जारी रखें
होम पेज पर वापस जाएँ
लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस (12354): 2 और 16 नवंबर को
हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस (13025): 17 नवंबर को
भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस (13026): 19 नवंबर को
सियालदह-आनंदविहार पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति (12329): 18 नवंबर को
आनंदविहार-सियालदह संपर्क क्रांति (12330): 19 नवंबर को
कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस (12357): 18 नवंबर को
अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस (12358): 20 नवंबर को
हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस (12177): 20 नवंबर को
आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (20976): 20 नवंबर को
हावड़ा-ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस (12175): 23 नवंबर को
ग्वालियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (12176): 22 नवंबर को
हावड़ा-धनबाद कोलफील्ड एक्सप्रेस (12339): 23 नवंबर को
धनबाद-हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस (12340): 24 नवंबर को
कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस (13167): 20 नवंबर को
आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस (13168): 22 नवंबर को
हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस (22387): 23 और 24 नवंबर को
धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस (22388): 22 और 23 नवंबर को
हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस (22912): 20 और 22 नवंबर को
इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस (22911): 18 और 20 नवंबर को