छोटा सा मोबाइल, बड़ा बिल! इंदौर में मोबाइल चार्जिंग बनी बिजली की 'साइलेंट किलर'
Indore Power Consumption: क्या आपने कभी सोचा है कि आपका मोबाइल, जिसे आप दिन में कई बार चार्ज करते हैं, असल में आपके बिजली बिल में चुपचाप इजाफा कर रहा है? "बूंद-बूंद से घड़ा भरता है"—यह कहावत अब इंदौर शहर की बिजली खपत पर भी पूरी तरह सटीक बैठती है। शहर की ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोबाइल चार्जिंग अब इंदौर में बिजली खपत का एक बड़ा हिस्सा बन चुकी है, और ये आंकड़े किसी को भी हैरान कर सकते हैं।