इस यूनिवर्सिटी के फेल छात्र भी बन सकेंगे यूपी पुलिस में दरोगा, जानें कैसे?
मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध कॉलेजों में नई शिक्षा नीति के तहत बीए, बीएससी और किसी अन्य स्नातक कोर्स में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़ी राहत दी है. अगर वे बीए, बीकॉम, बीएससी में 5 नंबरों के कारण फेल हो गए हैं, तो अब ऐसे सभी छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा ग्रेस मार्क्स दिए जाएंगे.