Weather Update: दो दिन और तीखे होंगे सूरज के तेवर, झुलसाएंगे गरम थपेड़े; पढ़ें कब मिलेगी गर्मी से राहत?
जागरण संवाददाता, कानपुर। थार के मरुस्थल से आ रही गर्म हवा और मौसम में घटती आर्द्रता की वजह से अगले दो दिन सूरज के तेवर और तीखे होंगे। इस वजह से गर्मी तो तेज होगी ही साथ ही गरम थपेड़े झुलसाएंगे। मौसम विभाग के अनुसार सख्त गर्मी का मौसम अब 13 जून तक बना रहेगा।