बिहार में आज भी बरसेंगे मॉनसून के बादल, 7 जिलों में भारी बारिश के साथ ठनका का अलर्ट
बिहार में शनिवार को भी मानसून की बारिश होगी। कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और बक्सर जिले के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही ठनका गिरने, बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में दो-तीन दिनों तक मानसून के सक्रिय रहने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं।