AC में ‘Ton’ को वजन समझने की गलती न करना, कूलिंग से है कनेक्शन
चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए एसी चलने शुरू हो गए हैं, लेकिन जब भी एसी की बात होती है तो हर कोई यही पूछता है कि घर में कितने Ton का एसी लगाया हुआ है? क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर एसी के साथ इस्तेमाल होने वाले टन शब्द का मतलब क्या है? बहुत से लोग टन शब्द को एसी के भार से जोड़ देते हैं, लेकिन टन का कनेक्शन वजन से नहीं बल्कि कूलिंग से है