मची चीख-पुकार, पटरी उखड़ी देखकर सहम गए यात्री... 27 मिनट तक खड़ी रही जनशताब्दी एक्सप्रेस
जागरण संवाददाता, आगरा। मंगलवार सुबह 10.50 बजे। यात्री गणेश कुमार ने कर्मचारी से पानी की बोतल मांगी। अपने बैग से मैगजीन निकालकर पढ़ने लगी। तभी तेज झटका लगा और मैगजीन हाथ से छूटकर गिर पड़ी। चेयरकार में बैठे गणेश सहित अन्य यात्रियों की यही स्थिति थी। किसी का सिर आगे की सीट से टकरा गया तो खुद को बचाने में किसी का हाथ मुड़