Honda CB125 Hornet भारत में पेश, पावरफुल इंजन समेत मिले कई धांसू फीचर्स
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। होंडा टू-व्हीलर्स ने एक साथ दो मोटरसाइकिल को पेश किया है। जिसमें से एक Honda Shine 100 DX है, तो दूसरी Honda CB125 Hornet है। Honda CB125 Hornet को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत लाया गया है। इसके साथ ही बेहद स्टाइलिश, टेक-लोडेड और यूथफुल पैकेज के साथ लेकर आया गया है। इस बाइक को उन लोगों को लिए लेकर आया गया है, जो कम्यूट बाइक के साथ स्पोर्टी फील की चाहत रखते हैं।