UP Police मूक बनकर देखती रही, बदमाश ने युवक को सरेराह दौड़ाकर मारी गोली; गंभीर हालत में रेफर
UP Police मूक बनकर देखती रही, बदमाश ने युवक को सरेराह दौड़ाकर मारी गोली; गंभीर हालत में रेफर जागरण संवाददाता, कुशीनगर। दो यादव परिवारों में चली आ रही पुरानी रंजिश में एक ने दूसरे पक्ष के युवक को पुलिस की मौजूदगी में दौड़ा कर गोली मार दी। पेट में गोली लगते ही युवक गिर पड़ा। दूसरी ओर गोली फायर होते ही मौके पर मौजूद दारोगा वहां से भाग चले।