UP Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक में घुसी पिकअप, एक की मौत; दो गंभीर रूप से घायल
जागरण संवाददाता, इटावा। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लोडर (पिकप) चालक को झपकी आने से तेज रफ्तार पिकप आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी, जिससे पिकप चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में पिकप बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से चालक समेत दो लोग अंदर फंस गए जिन्हें हाइड्रा की मदद से बाहर निकाला गया।