साइबर सुरक्षा संदेश से उकताए लोग, खटक रही कॉलर ट्यून में अमिताभ बच्चन की आवाजसाइबर सुरक्षा संदेश से उकताए लोग, खटक रही कॉलर ट्यून में अमिताभ बच्चन की आवाज
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की आवाज आजकल लोगों को खटकने लगी है. साइबर सुरक्षा पर अलख जगाने के लिए हरेक कॉल से पहले जोड़ी गई उनकी आवाज वाली कॉलर ट्यून का हाल कोविड से बचाव के संदेश जैसा हो गया है. कितनी भी इमरजेंसी क्यों ना हो, 40 सेकेंड तक आवाज को झेलना ही पड़ेगा. भले ही कुछ ही पलों में कोई किसी बड़े संकट से घिरने वाला क्यों ना हो, उदाहरण के तौर पर 32 सेकेंड में टेकऑफ कर एअर इंडिया का विमान धराशायी हो