Video: SUV हो तो ऐसी हो! 85° खड़ी चट्टान मक्खन की तरह कर ली पार, कौन सी कार है
नई दिल्ली. जीप की कारें ग्लोबल मार्केट में काफी पसंद की जाती है. कंपनी की एसयूवी इस तरह डिजाइन की जाती हैं कि कठिन रास्तों को भी आसानी से पार कर सकती हैं. मॉल और कॉफी शॉप्स से लेकर जंगलों तक हर जगह जीप की कारें इस्तेमाल की जाती हैं. Jeep Wrangler Rubicon अपनी ऑफ-रोड क्षमताओं के लिए जानी जाती है और इन्हें चट्टानों पर रेंगते, रेत के टीलों पर कूदते कई बार देखा जा चुका है. ऐसा ही एक और वीडियो ऑनलाइन स