ऑपरेशन सिंदूर के नायक का इंडिगो ने किया सम्मान, तालियों से गूंज उठा विमान
इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट में मंगलवार को पूरा केबिन तालियों से गूंज उठा. यहां ऑपरेशन सिंदूर में अद्भुत साहस दिखाने वाले बीएसएफ अधिकारी राजप्पा बीडी को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया. 10 जून 2025 को दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की उड़ान में फ्लाइट अटेंडेंट ने माइक पर एक घोषणा की, जिसमें राजप्पा बीडी की वीरता, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्र के प्रति समर्पण को सलाम किया गया.