27K फ़ॉलोअर्स प्यास से तड़प रहा पाकिस्तान, विदेश में गिड़गिड़ाया- 'इंडिया से बात करा दो'
पहलगाम हमले के बाद जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत चुन-चुनकर आतंकी ठिकानों के तबाह किया. आतंकवादियों का सरपरस्त पाकिस्तान न सिर्फ इससे सदमे में आ गया बल्कि वो बौखलाहट में जवाबी कार्रवाई भी करने लगा. हालांकि बदले में उसके जो मंजर देखना पड़ा, वो अब भी उसके दिल को दर्द दे रहा है. भारत का हमला तो आतंकवादियों के खिलाफ था लेकिन पाकिस्तान ने भारत पर सैन्य कार्रवाई करके अपने ही पांवों पर कुल्हाड़ी मार ली