फोन के स्पीकर से नहीं आ रही आवाज? तो अपनाएं ये तरीके, मिनटों में हो सकता है ठीक
Smartphone Speaker not woking Properly: आज के समय में स्मार्टफोन का इस्तेमाल सिर्फ कॉल करने के लिए ही नहीं आता बल्कि, गाने सुनने, वीडियो देखने, मूवी देखने के लिए भी इसका यूज किया जाता है. ऐसे में अगर फोन के स्पीकर से आवाज न आए तो यह यह किसी को भी परेशान कर सकता है. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. कई बार यह कोई बड़ी समस्या नहीं होती और कुछ आसान तरीकों से इसे मिनटों में ठीक किया जा सकता है.