180 दिन-501 अटैक-257 मौतें… आखिर क्यों आतंकियों के निशाने पर है बलूचिस्तान, 5 कारणों से समझें?
बलूचिस्तान आतंकियों के निशाने पर है, पिछले छह माह यानी तकरीबन 180 दिनों में यहां 501 अटैक हो चुके हैं. इनमें जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 257 है. यह खुलासा पाकिस्तान के प्रांतीय गृह विभाग द्वारा जारी अर्ध-वार्षिक रिपोर्ट में हुआ है. इसमें ये भी बताया गया है कि इन हमलों में कुल 492 लोग घायल हुए हैं.