15 अगस्त को फरीदाबाद के इन चार सरपंचों को PM Modi करेंगे सम्मानित, पूरे हरियाणा में पाई ये बड़ी उपलब्धि
सुभाष डागर, बल्लभगढ़ (फरीदाबाद)। यदि इंसान कुछ करना चाहे तो उसके रास्ते में कितनी ही परेशानी आएं आखिर वह अपनी मंजिल को पा ही लेते हैं। ऐसा ही मुकाम को प्रदेश के चार सरपंचों ने स्वच्छता, जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करके प्राप्त किया है।