एंटी रस्ट कोटिंग क्या सभी कारों के लिए जरूरी है, जंग से बचाने वाली ये कोटिंग कब करानी चाहिए?
गाड़ी बिल्कुल चमचमाती रहे. इसके लिए लोग अपनी गाड़ी की नियमित रूप से सर्विस करवाते हैं. खुद भी सफाई में लगे रहते हैं. गाड़ी में स्क्रैच न लग जाए, इसलिए ड्राइव भी संभाल कर करते हैं. रोज कपड़ा मारने से लेकर हर वो कोशिश करते हैं जिससे आपकी गाड़ी एकदम नई जैसी लगती रहे. इसके साथ में आप अपनी गाड़ी में एंटी-रस्ट कोटिंग भी करवाते हैं जिससे वो जंग से बची रहे. करवाते हैं