पाकिस्तान में इतनी है iPhone 17 सीरीज की कीमत, जानें भारत से कितना महंगा
iPhone 17 price in Pakistan: एपल ने हाल ही में अपने लेटेस्ट आईफोन 17 सीरीज को दुनियाभर में लॉन्च किया है. यह सीरीज अब पाकिस्तान में बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुकी है और कीमतें देखकर हर कोई हैरान है. यहां इसका बेस मॉडल ही 3.25 लाख PKR (पाकिस्तानी रुपया) से शुरू होता है और Pro Max मॉडल की कीमत PKR 7.48 लाख तक पहुंच रही है. वहीं भारत में कीमतें इससे काफी कम हैं