चीन में पुरुषों से मांगा जा रहा खून, आखिर क्या है जिनपिंग सरकार की प्लानिंग?
चीन में पुरुषों से खून के नमूने मांगे जा रहे हैं. चीन के उत्तर में स्थित जिलिनहोत शहर की पुलिस ने घोषणा की कि वे सभी पुरुष निवासियों से अनिवार्य रूप से खून के नमूने लेकर एक बड़ा DNA डेटाबेस बनाएंगे. पुलिस के नोटिस में कहा गया कि यह कदम सार्वजनिक सुरक्षा मजबूत करने और नागरिकों की जानकारी को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है.