बीच जंग में फ्रांस ने दिया इजराइल को धोखा, बोला- मुसलमानों को मारने के लिए नहीं देंगे हथियार
गाजा में इजराइल की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ विरोध अब इंटरनेशनल लेवल पर दिखने लगा है. फ्रांस के दक्षिणी बंदरगाह फोस-सुर-मेर में डॉक वर्कर्स ने इजराइल के लिए जा रही हथियारों की खेप को लोड करने से साफ इनकार कर दिया. यह कदम न सिर्फ इजराइल के लिए झटका है, बल्कि फ्रांस सरकार की नीति पर भी सवाल खड़ा करता है