दो बिल्डिंग के बीच से निकलेगी ट्रेन, 6वीं मंजिल पर होंगे स्टेशन
नई दिल्ली. देश के 16 से भी ज्यादा शहरों में अब तक मेट्रो दौड़ाई जा चुकी है, लेकिन तमिलनाडु में अपनी तरह की अनोखी मेट्रो दौड़ाने की तैयारी है. इस मेट्रो की खास बात ये है कि यहां ट्रेन जमीन से करीब 35 मीटर ऊपर चलेगी. इतना ही नहीं ट्रेन की पटरियां भी दो बिल्डिंग के बीच से निकलेंगी और स्टेशन बिल्डिंग की 6वीं मंजिल पर बनाए जाएंगे. इतनी ऊंचाई पर अभी तक देश में कहीं भी मेट्रो नहीं चल रही है.