चोरी-छिपे घर में बनाया रॉकेट, फिर खेत में जाकर उड़ाया तो उड़ गईं साइंटिस्ट की नींदें; जानें कैसे किया ऐसा
Chinese Teen Rocket: चीन के हुनान प्रांत के एक छोटे से गांव का लड़का झांग शिजीए (18 साल) अब आसमान छूने का सपना पूरा करने की ओर बढ़ चुका है. बचपन से रॉकेट बनाने का जुनून रखने वाले झांग को हाल ही में चीन की मशहूर शेनयांग एयरोस्पेस विश्वविद्यालय में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में दाखिला मिला है. यह सफर आसान नहीं था लेकिन इंटरनेट, जुगाड़ और जुनून ने उसकी किस्मत बदल दी.