प्रेम प्रसंग से खफा हो युवती के प्रेमी की हत्या करने वाला भाई और दो मामे गिरफ्तार, पिंजौर में दबाया था शव
जागरण संवाददाता, पंचकूला। युवती के प्रेमी सुपरवाइजर की हत्या कर शव को पिंजौर-नालागढ़ बाईपास के पास गांव सुखोमाजरी के सामने सड़क किनारे खाई में दबाने के मामले में युवती के भाई और दो मामाओं को पंचकूला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये युवती और सुपरवाइजर के प्रेम प्रसंग से नाराज थे और झूठी शान के लिए खौफनाक कदम उठाया।