दुनिया में सबसे तेज दौड़ने वाला चीता कितना लम्बा जीवन जीता है?
मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में 16 शावक पैदा हुए थे. उसमें से एक मादा शावक मुखी ने वयस्क होकर इतिहास रच दिया है. भारत में चीतों को बसाने के लिए तीन साल पहले प्रोजेक्ट शुरू हुआ था. मुखी का वयस्क होना उस प्रोजेक्ट की सफलता है. नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला ने 29 मार्च 2023 को मादा शावक मुखी को जन्म दिया था. (फोटो: PTI)