DU में एडमिशन पाने का अभी भी है मौका, 3500 सीटें भरने के लिए एनसीवेब की अंतिम स्पेशल कटऑफ जारी
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में स्नातक प्रोग्राम (बीए व बीकॉम) में दाखिले के लिए सोमवार को स्पेशल ड्राइव की कटआफ जारी कर दी गई। इसे अंतिम कटऑफ माना जा रहा है क्योंकि इसके बाद दाखिले के लिए कोई ड्राइव नहीं चलाई जाएगी। दाखिला प्रक्रिया 9 और 10 सितंबर तक चलेगी, जबकि फीस भुगतान की अंतिम तिथि 12 सितंबर रखी गई है।