Samvardhana Motherson share: जापानी कंपनी में करेगी 81% हिस्सेदारी का अधिग्रहण
ऑटो पार्ट्स मेकर Samvardhana Motherson (SMIL) ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि कंपनी के बोर्ड ने Yutaka Giken में 81 फीसदी हिस्सेदारी और वोटिंग राइट्स के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि उसने अपनी सब्सिडियरी मदरसन ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स BV के जरिए कंपनी Yutaka Giken में 81 फीसदी हिस्सेदारी और Shinnichi Kogyo में 11 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी.