काबा के ऊपर से क्यों नहीं उड़ते हैं प्लेन या ड्रोन? ये है असली वजह
आपने आसमान में गुजरते यात्री विमान, फाइटर जेट्स और ड्रोन तो जरूर देखें होंगे. दुनिया में कई ऐसी जगहें भी हैं जिनके ऊपर किसी भी प्लेन या ड्रोन को उड़ान भरने की इजाजत नहीं है. इन्हीं कुछ जगहों में सऊदी अरब के शहर मक्का और मदीना का नाम भी शामिल है. मक्का हो, मदीना हो या फिर काबा…. इनके ऊपर से ना तो कोई विमान गुजर सकता है और न ही कोई ड्रोन उड़ान भर सकता है. इसके पीछे कई बातें कही जाती हैं.