देश की इकलौती ट्रेन जो हर यात्री को खिलाती है फ्री में खाना, जानिए इसकी खासियत
भारतीय रेलवे ना होती तो ट्रेवल इतना आसान न होता है। ये करोड़ों लोगों को ट्रेन अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचाती है। हजारों ट्रेन सरपट दोड़ती हैं। सभी ट्रेन एक से बढ़कर एक हैं। अक्सर ट्रेन में खाना खाना लोगों को खूब भाता है। कुछ लोग घर से खाना लाते हैं, तो कुछ लोग खरीद कर खाना खाते हैं।