इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ को मिलेगी कितनी पेंशन? पद छोड़ने के बाद भी मिलती हैं कई सुविधाएं 7घंटे • 2 मिनट पढ़ा गया
मॉनसून सेशन के पहले ही दिन उपराषट्रपति जगदीप धनखड़ ने अचानक इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया। राषट्र्पति को लिखे पत्र में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था। हालांकि उनके इस्तीफे को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। विपक्ष बीजेपी पर ठीकरा फोड़ रही है तो बीजेपी ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है। धनखड़ का कार्यकाल 11 अगस्त 2027 को पूरा हो रहा था।