48 घंटे में 3 मिसाइल टेस्ट… नेवी में INS निस्तार की एंट्री, पाकिस्तान के लिए क्यों है साइलेंट किलर?
भारत ने पिछले करीब 48 घंटे 3 अलग अलग मिसाइलों के सफल टेस्ट किए हैं. जिनमें अग्नि-1, पृथ्वी-2 और आकाश प्राइम शामिल है. दूसरा भारतीय नौसेना की बढ़ती ताकत से जुड़ा है. शुक्रवार को INS निस्तार को नेवी में शामिल कर लिया गया है. तीसरा अपडेट उस स्वदेशी AK राइफल से जुड़ा है जो अब पाकिस्तानी आतंकियों का इलाज करेगी. ये AK राइफल अब पूरी तरह स्वदेशी होने जा रही है. जिसके बाद इसका नाम AK-203 शेर राइफल होगा.