Delhi Weather Updates: दिल्ली में समय से और पहले आ सकता है मॉनसून, मिलेगी गर्मी से राहत, जून का बारिश का कोटा पहले ही हो चुका है पूरा
नई दिल्ली: दिल्ली में मॉनसून के अनुमान से भी अधिक जल्दी पहुंचने की संभावना बन रही है। स्काईमेट के अनुसार 20 से 23 जून तक राजधानी में जोदार प्री-मॉनसून बारिश होगी। इसी दौरान मॉनसून की घोषणा की जा सकती है। मॉनसून यूं भी बुधवार को ईस्ट यूपी में एंट्री कर चुका है। इसके बाद वेस्ट यूपी के रास्ते मॉनसून की एंट्री दिल्ली में होती है। ऐसे में मॉनसून दिल्ली से महज दो कदम दूर है।