कमाल है भारतीय रेलवे! देश में चलती हैं इतनी ट्रेनें, रोज सफर करते हैं इतने लोग
मां वैष्णो देवी और अमरनाथ के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के लिए रेलवे ने एक खास सुविधा दी है. रेलवे मंत्रालय के मुताबिक, जबलपुर से कटरा के बीच अमरनाथ यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिसका नंबर 01707/01708 है. ये ट्रेन जबलपुर से 4 और 11 अगस्त को चलेगी, जबकि वापसी में कटरा से 5 और 12 अगस्त को चलेगी.