रूसी विमान का मलबा मिला, सभी 50 लोगों के मारे जाने का डर; टूट गया था संपर्क
रूस में विमान हादसे की आशंका सच साबित हुई है। आज सुबह ही 50 यात्रियों को लेकर उड़ा विमान अचानक ही राडार से गायब हो गया था। तब से ही हादसे की आशंका थी और अब विमान का मलबा मिला है। जांचकर्ताओं का कहना है कि इस हादसे में शायद विमान में सवार सभी लोग मारे गए हैं। अब तक किसी के भी जीवित पाए जाने की खबर नहीं है।