Group Travel: करने जा रहे है ट्रैवल ग्रुप के साथ यात्रा तो पहले पता कर लें ये बातें, वरना पड़ सकता है पछताना
Group Travel: यात्राओं से जुड़ा एक ट्रेंड आजकल प्रचलन में है, जिसमें कई सारे ट्रेवल ग्रुप व एजेंसियां यात्रियों को एक से एक लुभावने यात्रा पैकेज बताकर अपने साथ यात्रा करने के लिए तैयार कर लेते हैं। कम दाम में बने इन पैकेज को देखकर कई सारे लोग तैयार हो जाते हैं। परिवार और दोस्तों का दल भी यह सोचता है कि जब एक व्यवस्थित योजना दिखाई पड़ रही है तो क्यों न उसके अंतर्गत यात्रा की जाए लेकिन यह जरूरी तो नही